Beautiful poem

Beautiful poem
            ✍✍

           मंजिल मिले ना मिले
           ये तो मुकदर की बात है!
           हम कोशिश भी ना करे
           ये तो गलत बात है...
        जिन्दगी जख्मो से भरी है,
     वक्त को मरहम बनाना सीख लो,
       हारना तो है एक दिन मौत से,
      फिलहाल  जिन्दगी जीना सीख लो..!!.
         


          🍀 Www.AlfaTravelBlog.com  🍀


Friendship दोस्ती एक ऐश्वर्य

सुन रही थी में ,
दो लोगों की बातें,
पहला बोला ,यार कैसा है ?
बहुत याद आती है वो मुलाकातें ..

मुस्कुराकर दूसरे ने कहा ,
हाँ बहुत खूबसूरत पल  थे ,
कितने हसींन हमारे कल थे |

ऐसे कुछ किस्से सुनाये ,
कुछ कारनामे दोहराये ,
कुछ पुराने गाने गाये ,
दोनों ,उन पुराने दिनों में वापस लौट आये |

देखा जब मैंने झांककर ,
तो बड़ा आश्चर्य हुआ ,
मझे लगा वो साथ है ,
वो तो एक बच्चा टेप कि रिकॉर्डिंग सुन रहा |

सुनते -सुनते ,बच्चे की आँखों में आंसू भर आये ,
वो द्रस्य ऐसा था कि,
वो देखकर मेरे रोंगटे निकल आये |

पहले दोस्त ने कहा ,
भाई ,अब मेरा वक़्त पूरा हुआ ,
मैंने तम्हे मेरा जीवन दिया ,
ख़याल रखना अब ,मेरे परिवार का ..
मैंने दोस्ती का वादा पूरा किया ,
कभी महसूस न हो उन्हें ,
कि ,इस दोस्ती के कारण मैंने उनको  छोड़ दिया|

मेरे दोस्त ,मुझे नाज़ है तुझपर ,
ज़िन्दगी के आखरी पलों में तूने मेरा साथ दिया ..
अब तुम अपने कर्तब्यों को पूरा करना ,
मेरे अपनों को ,मेरे सपनो को साथ लेकर चलना ..
और ,हमारी इस आखरी मुलाकात को भी संझोकर रखना ,
दुनिया में जब अन्धकार हो , ये रिश्ता काम आएगा ,
याद रखना ,
कभी भुझ न पाए हमारी दोस्ती का दिया ..
हमारा अनोखा रिश्ता ,
“दोस्ती एक ऐश्वर्य” ,इस नाम से जाना जायेगा |




Dosti

में सोच रहा था तम्हारे बारे में ,जब हम मिले थे याद है ? 
देखकर नज़रें चुरा रहे थे , क्या  वो चेहरा याद है ?

शुरू हुआ वो सफर परिभाषाएं बदलती गयीं ,
जो दूरियां थी , मोम की तरह पिघलती गयीं |
आये थे दो अलग किनारों से ,
अलग देशों से ,अलग नज़ारों से ..
जब बातें शुरू हुई तो महफ़िलें जमती गयीं ...
शुरू हुयी फिर हमारी दोस्ती ,क्या वो माहौल  याद है ? 

कोहिनूर की तरह चमकने लगी हमारी यारी ,
हमारे आपसी सम्बन्ध पड़े सब पर भारी 
जब वो नाता जुड़ा , तो बढ़ गयीं थी ज़िम्मेदारी 
फिर साथ कदम बढ़ाये , तो मंज़िलें मिलती गयीं ..
सुन्दर गुलाब की तरह , दोस्ती की कलियाँ खिलती गयीं .

जो कसमें खायीं थी , आज भी मुझे याद है ,
मुशीबत में फंस जाने पर दोस्त तेरी ही फ़रियाद है .
वो दोस्ती का मिज़ाज आज भी मुझे याद है ,
जब हम मिले  थे  , क्या वो तारीख तुझे याद  है ?









Google, Facebook, Twitter, and WhatsApp

 It may be a joke, but quite possible with TODAY'S  Technology of Big Data, AI, Predictive Analytics, Social Applications,  Recommendation Engines, Next Best Action etc., 

All coming  Together...😛😝😜



Hello!  Is this Gordon's Pizza?

No sir, it's Google's Pizza.

Did I dial the wrong number?

No sir, Google bought the pizza store.

Oh, alright - then I’d like to place an order please.

Okay sir, do you want the usual?

The usual?  You know what my usual is?

According to the caller ID, the last 15 times you’ve ordered a 12-slice with double-cheese, sausage, and thick crust.

Okay - that’s what I want this time too.

May I suggest that this time you order an 8-slice with ricotta, arugula, and tomato instead?

No, I hate vegetables.

But your cholesterol is not good.

How do you know?

Through the subscribers guide.  We have the results of your blood tests for the last 7 years.

Maybe so, but I don’t want the pizza you suggest – I already take medicine for high cholesterol.

But you haven’t taken the  medicine regularly. 4 months ago you purchased from Drugsale Network a box of only 30 tablets.

I bought more from another drugstore.

It's not showing on your credit card sir.

I paid in cash.

But according to your bank statement you did not withdraw that much cash.

I have another source of cash.

This is not showing on your last tax form, unless you got it from an undeclared income source.

To HELL With Ur Pizza..!!

ENOUGH!!

I'm sick of Google, Facebook, Twitter, and WhatsApp. I'm going to an island without internet, where there’s no cellphone line, and no one to spy on me ...

I understand sir, but you’ll need to renew your PASSPORT ... it expired 5 weeks ago.
🤣😁











http://www.anxietyattak.com/2018/01/google-facebook-twitter-and-whatsapp.html




Remedies for immediate relief from Cough



कफ से तुरंत राहत पाने के 10 उपाय

1. हाईड्रेट करें: अगर आपके शरीर में पानी की कमी रहेगी तो कफ शरीर से निकलने में समस्या करेगा। कफ की समस्या होने पर गर्म पानी पिएं, इससे राहत मिलेगी।

2. औषधियुक्त टॉफी: यह एक अच्छा घरेलू नुस्खा है जिसमें आपको कोई साइडइफेक्ट भी नहीं होगा। इसे चूसने से जकड़न दूर होगी और गले को राहत मिलेगी।

3. हॉट ड्रिंक: कफ की समस्या होने पर हॉट ड्रिंक से राहत मिल सकती है जैसे- गर्म सूप, गर्म काफी या चाय।

4. शहद: शहद का एक चम्मच सेवन करने से कफ की समस्या से राहत मिलती है।

5. गर्म पानी से स्नान: अगर गले में कफ बहुत ज्यादा है और आपको जकड़न भी महसूस होती है तो गर्म पानी शॉवर ले लें।

6. ड्राई एयर से बचें: सर्दियों के दिनों में सूखी हवा चलती है जो कफ की समस्या होने पर और ज्यादा दुखदायी होती है। इसलिए आप ऐसी जगह पर बैठे जहां आपको थोड़ी नमी मिले और सूखी हवा से बचाव हों।

7. परफ्यूम, स्मोक आदि से दूरी: आप कहीं भी ऐसी जगह न बैठे, जहां हवा में घुटना महसूस हों, जैसे बहुत ज्यादा स्प्रे किया गया हों, धुआं हो या फिर कोई धूम्रपान कर रहा हों।

8. नेजल स्प्रे: अगर आपको बहुत ज्यादा समस्या हो रही है तो नेजल स्प्रे का उपयोग करें। इससे आपको तुंरत राहत मिल जाएगी।

9. सैलाइन गरारा: गर्म सैलाइन पानी से गरारा करने से भी कफ में राहत मिलती है।

10. मसाला चाय: कफ की समस्या होने पर मसाला चाय का सेवन करने से आराम मिलता है।









10 remedies for immediate relief from cough

1. Hydrate: If your body lacks water, then cough will cause problems in the body. Drink hot water when there is a cough problem, it will be relieved.

2. Medicinal toffee: This is a good home recipe that you will not have any side effects. Sucking it will remove the stiffness and relieve the throat.

3. Hot drink: Hot drink can be relieved if there is a problem with cough like hot soup, hot coffee or tea.

4. Honey: Drinking a spoon of honey gives relief from the problem of cough.

5. Bath with hot water: If the cough is too much in the throat and you feel stiffness then take a hot water shower.

6. Avoid dry air: In the winter, dry air moves, which is more painful when there is a cough problem. So you sit in a place where you get some moisture and you can get rid of dry air.

7. Distance from perfume, smoke etc.: You do not sit anywhere where there is knee in the air, such as excessive sprayed, smoke or smoking.

8. Neel Spray: If you are having too much problems, use Neel Spray. This will give you instant relief.

9. Saline Garra: Gargling with hot saline water also provides relief in cough.

10. Spice Tea: Consumption of spices tea, if there is a problem of cough, gets relief.

Hindu and Muslim

हिन्दू और मुसलमान.  दोनो थोड़ा धीरज से और थोड़ा ध्यान से पढ़े ?

* 250 वर्ष का इतिहास खंगालने पर पता चलता है  कि आधुनिक विश्व मतलब 1800 के बाद  जो दुनिया मे तरक़्क़ी हुई , उसमें पश्चिमी मुल्को यानी सिर्फ *यहूदी और ईसाई लोगो का ही हाथ है ! हिन्दू और मुस्लिम का इस विकास मे 1% का भी योगदान नही है !

* आप देखिये कि 1800 से लेकर 1940 तक *हिंदू और मुसलमान सिर्फ बादशाहत या गद्दी के लिये लड़ते रहे !
अगर आप दुनिया के 100 बड़े वैज्ञानिको के नाम लिखें , तो बस एक या दो नाम हिन्दू और मुसलमान के मिलेंगे !
* पूरी दुनिया में *61 इस्लामी मुल्क है , जिनकी जनसंख्या 1.50 अरब के करीब है, और कुल 435 यूनिवर्सिटी है !
दूसरी तरफ हिन्दू की जनसंख्या 1.26 अरब के क़रीब है और 385 यूनिवर्सिटी है !
जबकि अमेरिका में 3 हज़ार से अधिक और जापान मे 900 से अधिक यूनिवर्सिटी है !

ईसाई दुनिया के 45% नौजवान यूनिवर्सिटी तक पहुंचते हैं ! वहीं मुसलमान नौजवान 2% और हिन्दू नौजवान 8 % तक यूनिवर्सिटी तक पहुंचते हैं !

दुनिया की 200 बड़ी यूनिवर्सिटी में से 54 अमेरिका , 24 इंग्लेंड , 17 ऑस्ट्रेलिया , 10 चीन , 10 जापान ,  10 हॉलॅंड , 9 फ़्राँस , 8 जर्मनी , 2 भारत और 1 इस्लामी मुल्क में हैं !

** अब हम आर्थिक रूप से देखते है !
अमेरिका का जी. डी. पी 14.9 ट्रिलियन डॉलर है !
जबकि पूरे इस्लामिक मुल्क का कुल जी. डी. पी 3.5 ट्रिलियन डॉलर है ! वहीं भारत का 1.87 ट्रिलियन डॉलर है !
दुनिया मे इस समय 38,000 मल्टिनॅशनल कम्पनियाँ हैं ! इनमे से 32000 कम्पनियाँ सिर्फ अमेरिका और युरोप में हैं !
अब तक दुनिया के 15,000 बड़े अविष्कारों मे 6103 अविष्कार अकेले अमेरिका में और 8410 अविष्कार ईसाइयों या यहूदियों ने किये हैं !
दुनिया के 50 अमीरो में 20 अमेरिका , 5 इंग्लेंड , 3 चीन , 2 मक्सिको , 2 भारत और 1 अरब मुल्क से हैं !

* अब आपको बताते हैं कि हम *हिन्दू और मुसलमान जनहित , परोपकार या समाज सेवा मे भी ईसाईयों और यहूदियों से पीछे हैं !
 रेडक्रॉस दुनिया का सब से बड़ा मानवीय संगठन है , इस के बारे मे बताने की जरूरत नहीं है !
* बिल गेट्स ने *10 बिलियन डॉलर से बिल- मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की बुनियाद रखी , जो कि पूरे विश्व के 8 करोड़ बच्चो की सेहत का ख्याल रखती है !
जबकि हम जानते हैं कि भारत में कई अरबपति हैं !
मुकेश अंबानी अपना घर बनाने मे 4000 करोड़ खर्च कर सकते हैं और अरब का अमीर शहज़ादा अपने स्पेशल जहाज पर 500 मिलियन डॉलर खर्च कर सकते हैं ! मगर मानवीय सहायता के लिये दोनों ही आगे नही आ सकते हैं !

* यह भी जान लीजिये की *ओलंपिक खेलों में अमेरिका ही सब से अधिक गोल्ड जीतता है,  हम खेलो में भी आगे नहीं !

* *हम अपने अतीत पर गर्व तो कर सकते हैं, किन्तु व्यवहार से स्वार्थी ही है ! आपस में लड़ने पर अधिक विश्वास रखते हैं !

* *मानसिक रूप में आज भी हम अपनी संस्कृति को छोड़ कर विदेशी संस्कृति को अपनाने के लिये अधिक आतुर रहते हैं !

"बस  नारे लगाने में हम सबसे आगे हैं !

 अब जरा सोचिये कि हमें किस तरफ अधिक ध्यान देने की जरुरत है ??

क्यों ना हम भी दुनिया में मजबूत स्थान और भागीदारी पाने के लिए प्रयास करें, बजाय विवाद उत्पन्न करने के और हर समय हिन्दु - मुस्लिम करने के, खुद और देश की ऊन्नती के लिए ध्यान दे !