मै व्यापारी चोर हूँ ..

मै व्यापारी चोर हूँ ..
क्यों कि मै रात दिन खुद की रिस्क पर कमाता हूँ .सुबह से शाम तक काम मे जुटा रहता है...
😇क्योकि मेरे दिये हुये टैक्स से उस शिक्षक को तनख्वाह मिलती है जो साल मे 200 दिन भी नहीं  पढ़ाई  कराता..
🤓क्योकि मेरे दिये पैसे से उस पुलिस को तनख्वाह मिलती है जो कभी समय पर नहीं मिलती..
🤓क्योंकि मेरे दिये टैक्स से उस डाक्टर को तनख्वाह मिलती है जो कभी अस्पताल नहीं  जाता..
😝क्योंकि मेरे दिये टैक्स से उस अफसर को तनख्वाह मिलती है जो हर काम पैसा खा कर करता है..
😝मेरे दिये पैसे से ही मन्त्री मज़ा करते है..
--------  -------- ------- -------- -------
मोदीजी आपसे गुजारिश है कि हम चोर व्यापारियों को पकडने के लिये उन्ही अफसरो को भेजना जिसने कभी पैसा न खाया हो सदा ईमानदारी से काम किया हो...आपने गाना सुना होगा ..पहला पत्थर वो मारे जिसने पाप न किया हो जो पापी नहो..

हम व्यापारी तो चोर है...

हम टैक्स चोरी नहीं करते, टैक्स बचाते हैं, ये इसलिए ताकि हम अपने बच्चों और परिवार को भविष्य में किसी आकस्मिक आपदा से सुरक्षित रख सकें।
******

(1)हमने अपने घरों में हजारों रुपये खर्च कर  जनरेटर/इन्वर्टर ख़रीदे, ---
     क्योंकि सरकार हमें नियमित रूप से बिजली उपलब्ध नहीं करा सकी।

(2) हमने submercible pump इसलिए लगाये--
   क्योंकि सरकार हमें शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं करा सकी।

(3) हमें private security guards इसलिए रखने पड़े
   क्योंकि सरकार हमें सुरक्षा देने में असमर्थ है।

(4) हम private hospitals & नर्सिंग होम में जाने को विवश हुए--
   क्योंकि सरकार ,सरकारी चिकित्सालयों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने में नाकाम रही।
(5) हम कार, मोटरसाइकिल खरीदने को विवश हुए---
   क्योंकि सरकार, सार्वजनिक सस्ती परिवहन व्यवस्था बनाने में असफल रही।
     और अंत में सरकार को टैक्स देने वालों को, उनके रिटायरमेंट के समय में, जब उसे अपनी जीवन रक्षा के लिए, सर्वाधिक सहायता की जरूरत होती है ? बदले में क्या मिलता है ?
कुछ नहीं !
 सरकार से कोई सामाजिक सुरक्षा नहीं।
**********
लेकिन इसके विपरीत, उसके कठिन परिश्रम से अर्जित आय के स्रोतों का उपयोग सरकार, subsidy और गरीबों के कल्याण के नाम पर, उन लोगों के वोट खरीदने में खर्च कर देती है जो सरकार को एक पैसा भी टैक्स नहीं देते।
मुख्य बात ये है कि सरकार हमारे टैक्स के पैसों का क्या करती है ???:--
********
--न्यायालय खोलती है --
   जहाँ न्याय नहीं मिलता। लाखों मुकद्दमें 10--20 साल से ज्यादा समय तक लटके रहते हैं।
-पुलिस स्टेशन--
    जो आम जनता की सुरक्षा के बजाय केवल राजनेताओं की सुरक्षा करती है ।
--अस्पताल--
   जहाँ न दवाईयाँ मिलती हैं और न ही ढंग से चिकित्सा ही होती है।
--सड़कों का निर्माण --
   जहाँ 40% ----60% राशि, ठेकेदार, बिचौलिए, नेताओं की जेब में चले जाते हैं।
   यह सूची तो अंतहीन है ........
********
पश्चिमी देशों की तरह, यदि केंद्र और राज्य की सरकारें, जनता के लिए उपरोक्त सुविधाएँ भली भांति उपलब्ध करा दें, तो कोई टैक्स चोरी भला क्यों करना चाहेगा  ?
*****
हम सभी जानते हैं कि हमारे द्वारा दिए गए टैक्स का एक बहुत बड़ा हिस्सा, सरकारी कर्मचारियों और राजनेताओं पर खर्च हो जाता है
---   एक व्यापारी अपना मॉल  2%--10% लाभ पर विक्रय करता है, जबकि सरकार अपने खर्च के लिए उसकी आय का 30% ले लेती है।
यह कहाँ तक उचित है ??
यही कारण है कि कोई टैक्स देना नहीं चाहता।
******
हम टैक्स बचाते हैं--
     अपनी जरूरतों के लिए,परिवार के लिए,अपनी वृद्धावस्था के लिए, सुरक्षा के लिए।
   
     देश की आजादी के 70 वर्षों के बाद भी, केंद्र और राज्यों की सरकारें, वर्तमान परिस्थितियों के लिए, पूर्णतया जिम्मेदार हैं।
******
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼  

वंदे मातरम।

हम झूठा व बासी नही खाते !!!

हम झूठा व बासी नही खाते !!!
अगली बार ये कहने से पहले सोचियेगा■■

कुछ दिन पहले एक परिचित दावत के लिये उदयपुर के एक मशहूर रेस्टोरेंट में ले गये।

मैं अक़्सर बाहर खाना खाने से कतराता हूँ किन्तु सामाजिक दबाव तले जाना पड़ा।

आजकल पनीर खाना रईसी की निशानी है इसलिए उन्होंने कुछ डिश पनीर की ऑर्डर की।

 प्लेट में रखे पनीर के अनियमित टुकड़े मुझे कुछ अजीब से लगे। ऐसा लगा की उन्हें कांट छांट कर पकाया है।

मैंने वेटर से कुक को बुलाने के लिए कहा, कुक के आने पर मैंने उससे पूछा पनीर के टुकड़े अलग अलग आकार के व अलग रंगों के क्यों हैं तो उसने कहा ये स्पेशल डिश है।"

मैंने कहा की मैँ एक और प्लेट पैक करवा कर ले जाना चाहता हूं लेकिन वो मुझे ये डिश बनाकर दिखाये।

सारा रेस्टोरेंट अकबका गया...
बहुत से लोग थे जो खाना रोककर मुझे  देखने लगे...

स्टाफ तरह तरह के बहाने करने लगा। आखिर वेटर ने पुलिस के डर से बताया की अक्सर लोग प्लेटों में खाना,सब्जी सलाद व रोटी इत्यादी छोड़ देते हैं। रसोई में वो फेंका नही जाता। पनीर व सब्जी के बड़े टुकड़ों को इकट्ठा कर दुबारा से सब्जी की शक्ल में परोस दिया जाता है।
 
प्लेटों में बची सलाद के टुकड़े दुबारा से परोस दिए जाते है । प्लेटों में बचे सूखे  चिकन व मांस के टुकड़ों को काटकर करी के रूप में दुबारा पका दिया जाता है। बासी व सड़ी सब्जियाँ भी करी की शक्ल में छुप जाती हैं...

ये बड़े बड़े होटलों का सच है। अगली बार जब प्लेट में खाना बचे तो उसे इकट्ठा कर एक प्लास्टिक की थैली में साथ ले जाएं व बाहर जाकर उसे या तो किसी जानवर को दे दें या स्वयं से कचरेदान में फेंके

वरना क्या पता आपका झूठा खाना कोई और खाये या आप किसी और कि प्लेट का बचा खाना खाएं।

दूसरा क़िस्सा भगवान कृष्ण की भूमि वृंदावन का है. वृंदावन पहुंच कर,मैँ मुग्ध होकर पावन धरा को निहार रहा था। जयपुर से लंबी यात्रा के बाद हम सभी को कड़ाके की भूख लगी थी सो एक साफ से दिखने वाले  रेस्टोरेंट पर रुक गये । समय नष्ठ ना करने के लिए थाली मंगाई गई।

एक साफ से ट्रे में दाल, सब्जी,चावल, रायता व साथ एक टोकरी में रोटियां आई। 

पहले कुछ कौर में ध्यान नही गया फिर मुझे कुछ ठीक नही लगा। मुझे रोटी में खट्टेपन का अहसास हुआ, फिर सब्जी की ओर ध्यान दिया तो देखा सब्जी में हर टुकड़े का रंग अलग अलग सा था। चावल चखा तो वहां भी माजरा गड़बड़ था। सारा खाना छोड़ दिया। फिर काउंटर पर बिल पूछा यो 650 का बिल थमाया।

मैंने कहा 'भैया! पैसे तो दूँगा लेकिन एक बार आपकी रसोई देखना चाहता हूं" वो अटपटा गया और पूछने लगा "क्यों?"

मैंने कहा "जो पैसे देता है उसे देखने का हक़ है कि खाना साफ बनता है या नहीँ?"

इससे पहले की वो कुछ समख पाता मैंने होटल की रसोई की ओर रुख किया।

आश्चर्य की सीमा ना रही जब देखा रसोई में कोई खाना नहीं पक रहा था। एक टोकरी में कुछ रोटियां पड़ी थी। फ्रिज खोल तो खुले डिब्बों में अलग अलग प्रकार की पकी हुई सब्जियां पड़ी हुई थी।कुछ खाने में तो फफूंद भी लगी हुई थी।

फ्रिज से बदबू का भभका आ रहा था।डांटने पर रसोइये ने बताया की सब्जियां करीब एक हफ्ता पुरानी हैं। परोसने के समय वो उन्हें कुछ तेल डालकर कड़ाई में तेज गर्म कर देता है और धनिया टमाटर से सजा देता है। 

रोटी का आटा 2 दिन में एक बार ही गूंधता है।

कई कई घण्टे जब बिजली चली जाती है तो खाना खराब होने लगता है तो वो उसे तेज़ मसालों के पीछे छुपाकर परोस देते हैं। रोटी का आटा खराब हो तो उसे वो नॉन बनाकर परोस देते हैं।

मैंने रेस्टोरेंट मालिक से कहा कि "आप भी कभी यात्रा करते होंगे, इश्वेर करे जब अगली बार आप भूख से बिलबिला रहे हों तो आपको बिल्कुल वैसा ही खाना मिले जैसा …



http://facebook-whatsapp-jokes.blogspot.in/2017/08/old-and-gold-days.html



By

Nidhi Jain     [ M Sc- Comp ]
General Manager Operations
Alfa Bloggers Group

Nidhi@AlfaBloggers.com




satpura jungle retreat contact number,  satpura jungle resort, satpura jungle retreat madai,www.SatpuraJungleRetreat.com


Old and Gold Days




                                                                                                                                                By  Nidhi Jain    
वो माचिस की गीली डब्बी, वो साँसों में आग
बरसात में सिगरेट सुलगाये बड़े दिन हो गए

एक्शन का जूता और ऊपर फॉर्मल सूट
बेगानी शादी में दावत उड़ाए बड़े दिन हो गए

ये बारिशें आजकल रेनकोट में सूख जाती हैं
सड़कों पर छपाके उड़ाए बड़े दिन हो गए

अब सारे काम सोच समझ कर करता हूँ ज़िन्दगी में 
वो पहली गेंद पर बढ़कर छक्का लगाये बड़े दिन हो गए

वो ढ़ाई नंबर का क्वेश्चन, पुतलियों में समझाना 
किसी हसीन चेहरे को नक़ल कराये बड़े दिन हो गए

जो भी कहना है अब फेसबुक पर डाल देता हूँ 
किसी को चुपके से चिट्ठी पकड़ाए बड़े दिन हो गए

बड़ा होने का शौख भी बड़ा था बचपन में 
खट्टा मीठा चूरन मुंह में दबाये बड़े दिन हो गए

मेरे आसमान अब किसी विधवा की साड़ी से लगते हैं 
बादलों में पतंग की झालर लगाए बहुत दिन हो गए

सुबह के सारे काम अब रात में ही कर लेता हूँ 
सफ़ेद जूतों पर चाक लगाए बड़े दिन हो गए

लोग कहते हैं अगला बड़ा सलीकेदार है 
दोस्त के झगडे को अपनी लड़ाई बनाये बड़े दिन हो गए

साइकिल की सवारी और PULSER सा टशन 
डंडा पकड़ कर कैंची चलाये बड़े दिन हो गए

किसी इतवार खाली हो तो आ जाना पुराने अड्डे पर 

दोस्तों को दिल के शिकवे सुनाये बड़े दिन हो गए...!!!



http://facebook-whatsapp-jokes.blogspot.in/2017/08/old-and-gold-days.html



By

Nidhi Jain     [ M Sc- Comp ]
General Manager Operations
Alfa Bloggers Group

Nidhi@AlfaBloggers.com




satpura jungle retreat contact number,  satpura jungle resort, satpura jungle retreat madai,www.SatpuraJungleRetreat.com



An American Rich Man walked into a restaurant in London.

                                                                                                                                                                 Blog By Nidhi Jain 


What a  Story...

An American Rich Man walked into a restaurant in London. As soon as he entered, he  noticed an Indian sitting in the corner.
So he walked over to the counter, removed his wallet and shouted, "Waiter! I am buying food for everyone in this restaurant, except that Indian guy over there ! "

So the waiter collected the money from the man and began serving free food to everyone in the restaurant, except the Indian. 

However,  instead of becoming upset, the Indian simply looked up at the American and shouted, 

"Thank you!" 

That infuriated the man. 


So once again, the American took out his wallet and shouted, "Waiter! This time I am buying bottles of wine and additional food for everyone in this bar, except for that Indian  sitting in the corner over there!" So the waiter collected the money from the man and began serving free food and wine to  everyone in the bar except Indian. 

When the waiter finished serving the food and drinks, once again, instead of becoming angry, the Indian simply smiled at the American man and shouted, 

"Thank you!"

That made the American man furious. So he leaned over on the counter and said to the
waiter, "What is wrong with that Indian man? I have bought food and drinks for everyone in this bar except him, but instead of becoming angry, he just sits there and smiles at me and shouts 'Thank you.' Is he
mad???"

The waiter smiled at the American and said, "No, he is not mad. He is the owner of this  restaurant.

May your enemies work unknowingly in your favour.

💬 Stay away from Anger..It hurts ..Only You!

💬 If you are right then there is no need to get angry,

💬 And if you are wrong then you don't have any right to get angry.


💬 Patience with family is love,
💬 Patience with others is respect.
💬 Patience with self is confidence and Patience with GOD is faith.
💬 Never Think Hard about thePAST, It brings Tears...
💬 Don't think more about the FUTURE, It brings Fear...
💬 Live this Moment with a Smile,It brings Cheer.
💬Every test in our life makes us bitter or better,
💬 Every problem comes to make us or break us,
💬 The choice is ours whether we become victims or victorious.
💬 Beautiful things are not always good but good things are always beautiful
💬 Do you know why God created gaps between fingers?
💬 So that someone who is special to you comes and fills those gaps by holding your hand forever.
💬 Happiness keeps You Sweet..But being sweet brings happiness.

Do Share it with all the Good People In ur Life.  




By

Nidhi Jain     [ M Sc- Comp ]
General Manager Operations
Alfa Bloggers Group

Nidhi@AlfaBloggers.com




satpura jungle retreat contact number,  satpura jungle resort, satpura jungle retreat madai,www.SatpuraJungleRetreat.com






Dream



बहुत दुआओं के साथ देखा था हमने एक सपना मुहब्बत का
हम साथ होंगे,तो मुहब्बत होगी और होगी खुशनुमा वादियाँ
उसके रूठने मनाने में और तकरार में बहुत सारा प्यार होगा
ज़ुबाँ पर होगी शिकायत कि तुम मेरे होकर भी मेरे पास नहीं
दिल कहेगा कि इसकी ही वजह से अब होते हम उदास नहीं  
तेरा मेरा साथ है तो दर्द और तक़लीफ़े मेरे आसपास नहीं
आँखे खुली जिंदगी की जदोजहद और हर तरफ तन्हाई थी,
सवार्थ जिद्द और अपनेपन से उसकी मुहब्बत भरी हुई थी  
ना मुहब्बत, ना अपनापन , ना कसमें साथ निभाने की
थी बस शिकायत जुबाँ पर कि तू वो नहीं जिसकी आरज़ू थी
टुटा जो सपना तो दिल के कई टुकड़े हो गए आँखै भर आई,
बहुत दुआओं के साथ देखा था हमने एक सपना मुहब्बत का

http://www.alfatravelblog.com/2017/07/satpura-national-park.html


#SatpuraJungleRetreat
#Satpura_Jungle_Retreat
#SatpuraJungle
#Satpura_Jungle_Resort
#satpura 
#wildlife 
#madhyapradesh 
#tourism #explore 

#nature #leopard #jungle #beautiful #wild #untamednature #animalkingdom #discoveryindia #picoftheday #instapic #instalike #instafollow #travelgram
-- 

Some Interesting Facts and Observations about " Playing Cards "


Some Interesting  Facts and Observations about  " Playing Cards "

Did you know that the Traditional Deck of the Playing Cards are a veritable and most ingenious form of a Calendar?😳


There are 52 weeks in the year and so are 52 Playing Cards in a Deck.😳
There are 13 weeks in each Season and thus there are 13 cards in each suit. 😳

There are 4 Seasons in a Year and 4 Suits in the Deck. 😳

There are 12 Months in a Year so there are 12 Court Cards (Those with faces namely Jackdo Queens with The King in each suit) 😳

The Red Cards represent the Day, while the Black Cards represent the Night.
😳

If you let 
Jacks = 11,  Queens = 12, and the Kings = 13, then add up all the sums of 1 + 2 + 3 + …to 13 = 91. Multiply this by 4, for the 4 Suits, therefore 91 x 4 = 364, Add 1 that is the Joker and you will arrive at the number 365 being the Days in a Year? 😳

Is that a mere coincidence or a greater intelligence ?😳

Of interest is the sum of the letters in all the names of the cards; eg : 

add up the letters in "one, two, three, four, five, six, seven, eight, nine, ten, Jack, Queen, King" = 52 !😳

The Spades indicate  Ploughing / Working.😳

The Hearts indicates Love thy crops. 😳

The Clubs indicates flourishing and growth. 
😳

The Diamonds indicate reaping the Wealth.😳

Also, in some card games 2 Jokers are used.Indicating the Leap year.😳

There is a deeper Philosophy than just a merely a Game of Playing Cards.😳😳

I am shocked, perfect Maths 

Forwarded as received .








Best Aviation News Blog of Asia 
www.AllAirlinesNews.com Urgently Looking for 60  On Line Aviation English News Readers [ F ]  Positions 

#All_Airlines_News_com 
#Urgently_Looking 
#Aviation_English_News_Readers
#Positions
#English_News_Readers
#Airlines_News
#English_News_Readers
#Positions
#English_News_Readers



We are looking for 
New Female English and Hindi
Content Writers / Bloggers 
who can write on 
Work at Home Concept
for the website
www.AlfaBloggers.com
Kindly drop your 
Email Ids & WhatsApp No 
in the comment box.

Nidhi@AlfaTravelBlog.com




Please share some of your valuable time with ur family and friends.

She was a Primary  School  Teacher.

In the Morning she took a Test of Children

And to check their  Copia

 Had brought home Children's copia

Seeing her Tears started Flowing. 

Her husband was watching the  Mobile.

He asked the reason for crying.

Teacher quotes, 

"I have children in the morning

Something about 'My Biggest Quest'

Row was asked to write; A child

Has expressed the desire that God

 Make  Me Mobile

After listening to this, he began to laugh.

The Teacher said, "Listen forward Baby

Written if   I will become mobile, then

 I have a special place in the house

The whole family will be around me.

When I speak, all people meditate on me

Listen to I will not stop

 And there will be no reverse questions.

When I will become mobile, then Papa office

Despite being tired after coming my

Will sit together When the mother will have tension,

 So they will not let me down, but with me

Would like to stay My elder siblings

There will be a quarrel for me to live in.

Even when the mobile is closed, even then

 He will be well cared for.

And ha, I'm glad everybody

I can also give it. "

After listening to this, husband is also a little

While speaking serious,

 'Oh God ! poor kid …. his

Parents do not care for it at all

Give! '

Teacher wife with tearful eyes

Look at her and say,

"Know, who is this child? ........................... 

Our own child ......

.. Our Chhotu | "

Think, this kid is your child

then no .

Friends, today's race is full of life

In the same way we have less for each other

Get the time, and if we also

Just watching TV, on mobile

Play and stick to Facebook

We will never give up

Importance and love to meet him

Will not understand.

Moral: Please share your valuable time with your family and friends. 

Thank you



वह प्राइमरी स्कूल की टीचर थी |

सुबह उसने बच्चो का टेस्ट लिया था

और उनकी कॉपिया जाचने के लिए

 घर ले आई थी | बच्चो की कॉपिया

देखते देखते उसके आंसू बहने लगे | उसका पति वही लेटे mobile देख रहा था |

उसने रोने का कारण पूछा ।

टीचर बोली , “सुबह मैंने बच्चो को

‘मेरी सबसे बड़ी ख्वाइश’ विषय पर कुछ

पंक्तिया लिखने को कहा था ; एक बच्चे

ने इच्छा जाहिर करी है की भगवन उसे

 Mobile बना दे |

यह सुनकर पतिदेव हंसने लगे |

टीचर बोली , “आगे तो सुनो बच्चे ने

लिखा है यदि मै mobile बन जाऊंगा, तो

 घर में मेरी एक खास जगह होगी और

सारा परिवार मेरे इर्द-गिर्द रहेगा |

जब मै बोलूँगा, तो सारे लोग मुझे ध्यान

से सुनेंगे | मुझे रोका टोका नहीं जायेंगा

 और नहीं उल्टे सवाल होंगे |

जब मै mobile बनूंगा, तो पापा ऑफिस से

आने के बाद थके होने के बावजूद मेरे

साथ बैठेंगे | मम्मी को जब तनाव होगा,

 तो वे मुझे डाटेंगी नहीं, बल्कि मेरे साथ

रहना चाहेंगी | मेरे बड़े भाई-बहनों के

बीच मेरे पास रहने के लिए झगडा होगा |

यहाँ तक की जब mobile बंद रहेंगा, तब भी

 उसकी अच्छी तरह देखभाल होंगी |

और हा, mobile  के रूप में मै सबको  ख़ुशी

भी दे सकूँगा | “

यह सब सुनने के बाद पति भी थोड़ा

गंभीर होते हुए बोला ,

 ‘हे भगवान ! बेचारा बच्चा …. उसके

माँ-बाप तो उस पर जरा भी ध्यान नहीं

देते !’

टीचर पत्नी ने आंसूं भरी आँखों से

उसकी तरफ देखा और बोली,

“जानते हो, यह बच्चा कौन है? ………………………


हमारा अपना बच्चा……


.. हमारा छोटू |”


सोचिये, यह छोटू कही आपका बच्चा

तो नहीं ।

मित्रों , आज की भाग-दौड़ भरी ज़िन्दगी

में हमें वैसे ही एक दूसरे के लिए कम

वक़्त मिलता है , और अगर हम वो भी

सिर्फ टीवी देखने , मोबाइल पर

खेलने और फेसबुक से चिपके रहने में

गँवा देंगे तो हम कभी अपने रिश्तों की

अहमियत और उससे मिलने वाले प्यार

को नहीं समझ पायेंगे।


Moral : 

Please share some of your valuable time with ur family and friends.


Thank you