Showing posts with label New Corona Symptoms: No Fever-CoughStill Be Careful! These are New Dangerous signs of New Strain of Corona. Show all posts
Showing posts with label New Corona Symptoms: No Fever-CoughStill Be Careful! These are New Dangerous signs of New Strain of Corona. Show all posts

New Corona Symptoms: No Fever-CoughStill Be Careful! These are New Dangerous signs of New Strain of Corona

 New Corona Symptoms: बुखार-खांसी नहीं फिर भी सावधान! ये हैं कोरोना के नए स्ट्रेन के खतरनाक लक्षण

 कोरोना के नए स्ट्रेन संग आए ये भयानक लक्षण 

New Corona Symptoms:  No Fever-CoughStill Be Careful! These are New Dangerous signs of New Strain of Corona

These terrible symptoms came with the new strain of Corona

In India, more than one lakh cases of corona are being reported every day. Cough, fever, loss of test-smel were common symptoms of this deadly virus. But with the destruction of the new strain, now new symptoms have also been seen. Let us tell you how different the new strain symptoms of Corona are from the old variants and how they can be identified.

 2. Light red eyes

Light red eyes - According to a recent study in China, after looking at the new strain, some special symptoms have been identified. In the new variant of infection, a person's eyes may turn light red or pink. Apart from redness in the eyes, swelling and watery eyes can also be complained of.

 3.Kan related problems

Ear problems- According to a report published in the International Journal of Audiology, the new strain of Kovid-19 can trigger ear problems. This problem has been observed in about 56 percent of the people in the study. If you are also experiencing any such symptom then it may be a sign of new strain of corona virus.

 4.Pet related problems

Problems related to stomach- In the new strain, researchers have also said that there is a complaint related to gastrointestinal. Previously, where the patient used to complain only in the Upper Respiratory System, now stomach problems are also coming to the fore. In the new strain, people have felt diarrhea, vomiting, stomach cramps, and digestive disorders.

 5.Brain Fog

Brain Fog- In the second wave of corona, the problem of neurological disorder is also seen in people getting infected. According to a report by medRxiv, the problem of brain fog or mantle confusion has been observed in people who have been ill with corona for a long time. This neurological disorder is also affecting their sleep and memory loss.

6.Heart Beat

Heart Beat- If you have been experiencing abnormal heart rate for a few days, do not ignore it at all, according to a report from the Mayo Clinic, the rate of heartbeat becomes much faster after the new strain is hit. In a report published in JAMA, 78 percent of the recovered people have said that they have a cardiac problem. While 60 percent people have reported a complaint of meocardial inflammation.

7. Headache

Headache- Health expert says that the new variant of Corona is attacking the body in different ways. The new strain is highly contagious and is easily spread to the lungs and respiratory tract. This is causing pneumonia, which is making the corona more deadly.

8. How much difference in the first symptoms

How much difference in the earlier symptoms- The symptoms of the old variants of the corona were slightly different from this. Dry cough, fever, sore throat and shortness of breath were seen more. However, in the current circumstances, do not forget to ignore these symptoms.

9.Loss of Test-Small

Loss of test-smel- After Corona was hit by the first strain, a large number of patients were complaining of loss of test and smel. However at that time, some experts said that in any type of respiratory disease, the ability of a person to smell and taste is lost.

10. Finger swelling- In March last year, some dermatologists from Italy had reported swelling of feet and fingers of Kovid-19 positive patients. He also claimed that his skin color was changing abnormally after being corona positive. Blue or purple color spots were also seen on the skin of some people.

11. Feeling uneasy -

According to a report by the US Washington Nursing Home, about one-third of people were found to be corona virus positive. But half of the people had no symptoms. Some patients had only unusual symptoms such as restlessness and muscle aches.

12. Outer nose

Runny nose- Closed nose or runny nose symptoms were also seen in some patients of Kovid-19. However, the problem of runny nose is not necessarily a sign of the corono virus. The nose also usually starts due to allergies or chills. According to the WHO report, less than five percent of Kovid-19 patients experience these symptoms.

13. Sneezing and sore throat

Sneezing and Sore Throat- Problems like sneezing and sore throat have been seen in some patients of Corona virus. However, sneezing does not mean that you are suffering from Corona virus itself. There would be problems like sneezing and sore throat even if you have an allergy or a cold.









भारत में कोरोना के रोजाना तकरीबन एक लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. खांसी, बुखार, लॉस ऑफ टेस्ट-स्मैल इस जानलेवा वायरस के कॉमन लक्षण थे. लेकिन नए स्ट्रेन की तबाही के साथ अब नए लक्षण भी देखने को मिले हैं. आइए आपको बताते हैं कि कोरोना के नए स्ट्रेन के लक्षण पुराने वेरिएंट से कितने अलग हैं और इनकी कैसे पहचान की जा सकती है

 2.हल्की लाल आंखें 

हल्की लाल आंखें- चीन में हुई एक हालिया स्टडी के मुताबिक, नए स्ट्रेन पर गौर करने पर कुछ खास लक्षणों की पहचान की गई है. इंफेक्शन के नए वेरिएंट में इंसान की आंखें हल्की लाल या गुलाबी हो सकती हैं. आंखों में लालपन के अलावा, सूजन और आंख से पानी आने की भी शिकायत हो सकती है

 3.कानों से जुड़ी दिक्कत 

कानों से जुड़ी दिक्कत- इंटरनेशनल जर्नल ऑफ ऑडियोलॉजी में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोविड-19 का नया स्ट्रेन कानों से जुड़ी दिक्कत को ट्रिगर कर सकता है. स्टडी में करीब 56 प्रतिशतक लोगों में ये परेशानी देखी गई है. अगर आप भी ऐसा कोई लक्षण महसूस कर रहे हैं तो ये कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का संकेत हो सकता है

 4.पेट से जुड़ी समस्या 

पेट से जुड़ी समस्या- नए स्ट्रेन में शोधकर्ताओं ने गैस्ट्रोइंटस्टाइनल से जुड़ी शिकायत होने की बात भी कही है. पहले जहां मरीज को सिर्फ अपर रेस्पिरेटरी सिस्टम में शिकायत होती थी, अब पेट से जुड़ी दिक्कतें भी सामने आ रही हैं. नए स्ट्रेन में लोगों ने डायरिया, उल्टी, पेट में ऐंठन और डायजेस्टिव डिसकम्फर्ट महसूस किया है

 5.ब्रेन फॉग 

ब्रेन फॉग- कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमित होने वाले लोगों में न्यूरोलॉजिकल डिसॉर्डर की समस्या भी देखने को मिल रही है. medRxiv की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लंबे समय तक कोरोना से बीमार रहने वालों में ब्रेन फॉग या मेंटल कंफ्यूज़न की समस्या देखने को मिली है. इस न्यूरोलॉजिकल डिसॉर्डर का असर उनकी नींद और मेमोरी लॉस पर भी पड़ रहा है

6.हार्ट बीट 

हार्ट बीट- अगर आप कुछ दिनों से दिल की असामान्य गति को महसूस कर रहे हैं तो इसे बिल्कुल नजरअंदाज न करें, मेयो क्लीनिक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नए स्ट्रेन की चपेट में आने के बाद धड़कन की रफ्तार काफी ज्यादा तेज हो जाती है. JAMA में प्रकाशित एक रिपोर्ट में रिकवर हो चुके 78 प्रतिशत लोगों ने कार्डिएक से जुड़ी समस्या होने की बात कही है. जबकि 60 फीसद लोगों ने मेयोकार्डिएल इन्फ्लेमेशन की शिकायत बताई है

7.सिरदर्द 

सिरदर्द- हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि कोरोना का नया वेरिएंट बॉडी पर अलग-अलग तरीके से हमला कर रहा है. नया स्ट्रेन बहुत ज्यादा संक्रामक है और फेफड़ों और श्वसन तंत्र में आसानी से फैल जा रहा है. इसकी वजह से निमोनिया हो रहा है जो कोरोना को और घातक बना रहा है

8.पहले वाले लक्षणों में कितना अंतर 

पहले वाले लक्षणों में कितना अंतर- कोरोना के पुराने वेरिएंट के लक्षण इससे थोड़े अलग थे. सूखी खांसी, बुखार, गले में दर्द और सांस में तकलीफ ज्यादा देखने को मिल रही थी. हालांकि मौजूदा हालातों में भी इन लक्षणों को नजरअंदाज करने की भूल नहीं करनी चाहिए

9.लॉस ऑफ टेस्ट-स्मैल 

लॉस ऑफ टेस्ट-स्मैल- कोरोना के पहले स्ट्रेन की चपेट में आने के बाद काफी ज्यादा तादाद में मरीजों को लॉस ऑफ टेस्ट और स्मैल की शिकायत हो रही थी. हालांकि उस वक्त भी कुछ एक्सपर्ट ने ऐसा कहा था कि किसी भी प्रकार के रेस्पिरेटरी डिसीज में इंसान के सूंघने और स्वाद लेने की क्षमता खत्म हो जाती है

10.उंगलियों में सूजन- पिछले साल मार्च में इटली के कुछ डर्माटोलॉजिस्ट ने कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों के पैरों और उंगलियों में सूजन होने की बात कही थी. उन्होंने ये भी दावा किया था कि कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनकी स्किन का कलर असामान्य ढंग से बदल रहा था. कुछ लोगों की स्किन पर नीले या बैंगली कलर के धब्बे भी देखे गए थे

11.बेचैनी महसूस होना- 

अमेरिका के वॉशिंगटन नर्सिंग होम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग एक-तिहाई लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए. लेकिन आधे लोगों में इसके कोई लक्षण नहीं थे. कुछ मरीजों में सिर्फ बेचैनी और मांसपेशियों में दर्द जैसे असामान्य लक्षण देखने को मिले थे

12.बहती नाक 

बहती नाक- कोविड-19 के कुछ मरीजों में बंद नाक या बहती नाक के लक्षण भी देखे गए थे. हालांकि जरूरी नहीं कि नाक बहने की समस्‍या कोरोनो वायरस का ही संकेत हो. आमतौर पर एलर्जी या ठंड लगने की वजह से भी नाक बहने लगती है. डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार, कोविड-19 के पांच फीसदी से भी कम मरीज इन लक्षणों का अनुभव करते हैं

13.छींक आना और गले में खराश 

छींक आना और गले में खराश- कोरोना वायरस के कुछ मरीजों में छींक आना और गले में खराश होने जैसी समस्या देखी गई है. हालांकि छींक आने का मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि आप कोरोना वायरस से ही पीड़ित हों. एलर्जी या सर्दी लगने पर भी छींक आने और गले में खराश होने जैसी समस्या हो जाती




“Apda Mein Avsar” or “Oppurtunity in Distress” हर तरफ वैक्सीन की भारी कमी है। कोरोना की दूसरी भयानक वेब बेकाबू है। शहरों से मजदूर भाइयों का पलायन जारी है। घमंडी बीजेपी सरकार की कुनितियों ने देश के आम जन को आंसुओ के सिवा कुछ नहीं दिया।




Avoid or Never Use  Following for Immunity Booster 

These Fake Guys are Making Money on the name of Immunity Booster   

ये फेक लोग इम्यूनिटी बूस्टर के नाम पर पैसा कमा रहे हैं   

hese fake people are making money in the name of immunity boosters


“Apda Mein Avsar” or “Oppurtunity in Distress” हर तरफ वैक्सीन की भारी कमी है। कोरोना की दूसरी भयानक वेब बेकाबू है। शहरों से मजदूर भाइयों का पलायन जारी है। घमंडी बीजेपी सरकार की कुनितियों ने देश के आम जन को आंसुओ के सिवा कुछ नहीं दिया।

“Apda Mein Avsar” or “Oppurtunity in Distress” हर तरफ वैक्सीन की भारी कमी है। कोरोना की दूसरी भयानक वेब बेकाबू है। शहरों से मजदूर भाइयों का पलायन जारी है। घमंडी बीजेपी सरकार की कुनितियों ने देश के आम जन को आंसुओ के सिवा कुछ नहीं दिया।



New Corona Symptoms No Fever-CoughStill Be Careful! These are New Dangerous signs of New Strain of Corona https://youtu.be/w9LeE69CTSA