Showing posts with label CFL Bulb Use. Show all posts
Showing posts with label CFL Bulb Use. Show all posts

CFL Bulb Use

जाने CFL के बारे बिजली तो बचाती है, ओर हम थोड़ा चूक जाये,तो फिर जान नही बचाती है, समझे ओर सावधानी रहे


ये कहानी
कनाडा के रहने वाले
स्मिथ की है,
जिनका पैर अब काटा जाना है.
इन्हें
CFL बल्ब का इस्तेमाल
या यूँ कहें
कि इस्तेमाल में की गई लापरवाही बहुत
भारी पड़ी.
हम सब जानते हैं
कि CFL बल्ब कितनी बिजली बचाते हैं,
लेकिन
ज़्यादातर लोग
यह नहीं जानते कि
इन बल्बों में पारा पाया जाता है,
जो कि
शरीर में चले जाने पर
बहुत ही घातक साबित होता है.
स्मिथ ने
ऐसे ही एक बल्ब के
ठन्डे होने का इन्तज़ार नहीं किया और उसे
होल्डर से निकालकर बदलने की कोशिश
करते हुए उसे ज़मीन पर गिरा डाला.
ज़मीन पर
गिरते ही बल्ब टूट गया
और काँच के टुकड़े बिखर गए.
स्मिथ नंगे पैर थे
और अंधेरे में उनका पैर
काँच के एक टुकड़े पर पड़ गया
और बल्ब में उपस्थित पारा घाव के माध्यम
से शरीर में प्रवेश कर गया.
उन्हें 2 महीने
ICU में रखा गया और अब उन्हें अपने पैर को
खो देने का डर है.
CFL के सम्बन्ध में
पारा ही एक ख़तरा नहीं है,
कई और भी मसले हैं,
लेकिन
उनके बारे में
फ़िर कभी चर्चा करेंगे.
आज
जानना ज़रूरी है
कि CFL के टूट जाने पर क्या करें...
१) कभी भी तुरन्त CFL ना बदलें.उसके ठन्डे होने का इन्तज़ार करें.
२) CFL टूट जाने पर
तुरन्त कमरे से निकल जाएँ
ध्यान रखें कि पैर काँच के
टुकड़े पर ना पड़ जाए
३) पंखे एसी इत्यादि
बन्द कर दें जिससे
पारा कहीं भी फैल ना सके
४) कम से कम १५-२० मिनट बाद कमरे में प्रवेश करके टूटे हुए काँच को साफ़ करें.पंखा बन्द रखें
और मुँह को ढाँक कर रखें
दस्ताने पहनें और कार्डबोर्ड की मदद से काँच समेटें
झाड़ू का इस्तेमाल ना करें
क्यूँकि इससे पारे के
फ़ैलने का डर रहता है.काँच के
बारीक कण टेप की मदद से चिपका कर साफ़ करें.
५) कचरा फेंकने के बाद साबुन से हाथ धोना ना भूलें.
६) यदिकिसी कारणवश
चोट लग जाए तो तुरन्त चिकित्सक को
दिखाएँ और उसे चोट के बारे में सारी जानकारी दें.
सीसे और आर्सेनिक
से भी कहीं अधिक ज़हरीला और घातक पारा होता है.
इसलिए CFL का प्रयोग करते समय बहुत सावधानी रखें.
इस जानकारी को
अधिक से अधिक शेयर करें तथा अपने परिचितों को भी बताएँ,
ताकि कोई अन्य ऐसी
दुर्घटना की चपेट में ना आए.

जनहित मे जारी
🕉👆👆👆👆👆👆👆🕉
Forwarded as received

https://www.anxietyattak.com/2019/08/cfl-bulb-use.html











Know if it saves electricity about CFL, and if we miss a bit, then it does not save life, understand and be careful


This story
of Mr Smith who is a
Canadian Citizen 
Whose leg is to be cut now.
These
CFL Bulb Use
Or say
That the carelessness used is very
It was heavy.
all we know
How much electricity CFL bulbs save,
but
Most people
Don't know that
Mercury is found in these bulbs,
Which is
When in the body
Proves to be very fatal.
Smith
Of one such bulb
Did not wait to be cold and she
Remove from holder and try to change
While doing this, he dropped it on the ground.
On the ground
The bulb broke when it fell
And the glass pieces were shattered.
Smith was barefoot
And their feet in the dark
Fell on a piece of glass
And the mercury in the bulb through the wound
Entered the body from
Them 2 months
Placed in the ICU and now he has to
Fear of losing
In relation to CFL
Mercury is not a threat,
There are many other issues,
but
About them
Will discuss again sometime.
today
Need to know
What to do if CFL breaks ...
1) Never change CFL immediately. Wait for it to cool down.
2) CFL breakdown
Leave the room immediately
Keep in mind that the legs of the glass
Don't fall to pieces
3) fans AC etc.
Turn off
Mercury cannot spread anywhere
4) Enter the room after at least 15-20 minutes and clean the broken glass. Keep the fan closed
And cover the mouth
Wear gloves and roll the glass with cardboard
Do not use the broom
Because of this mercury
There is a fear of spreading.
Clean by pasting fine particles with tape.
5) Do not forget to wash your hands with soap after throwing garbage.
4) For Yiddish reasons
If you get hurt, immediately the doctor
Show and give him all the information about the injury.
Lead and arsenic
There is more poisonous and deadly mercury than ever.
So be very careful while using CFL.
This information
Share as much as possible and also tell your acquaintances,
So that no other
Do not get caught in the accident.

Released in public interest
4
Forwarded as received.